जैसा की हम जानते हैं एलोवेरा अपने आप में एक औषधि है और इसके बहुत सारे फायदे हैं. एलोवेरा के कई सारे सामान भी बाजार में मिलते हैं. एलोवेरा हमारे शरीर की त्वचा से लेकर अंदर तक सब के लिए फायदेमंद होता है.
मोटी – मोटी और बड़ी बड़ी पत्तियों वाला इस का पौधा होता है. इसकी पत्तियों में पानी इकट्ठा रहता है। अगर आप एलोवेरा की पत्ती को छीलेंगे तो आपको ताजा एलोवेरा जेल मिलेगा। जेल के अलावा पत्ती से एक रस निकलता है जिसे एलो लेटेक्स कहते हैं। इस लेटेक्स में काफी पोषक तत्व होते हैं और आपके शरीर और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
वेस्टीज ने इसी का उपयोग करके आपके लिए एक कैप्सूल बनाई है, जो बेहद फायदेमंद होती है. इसको वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल (Vestige aloe vera capsules) के नाम से जाना जाता है.
आज हम आपको वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल के बार में विस्तार से बताएँगे, जिसको जानकर आप अपने शरीर की अच्छे से देखभाल कर सकेंगे.
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि आखरी ये वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल है क्या?
वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल क्या है? (What is Vestige aloe vera capsules)
वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल एलोवेरा की पत्तियों से बनी एक चमत्कारी मेडिसिन है जो हमें बहुत सी बिमारियों से बचाती है. इस कैप्सूल्स में वो सभी तत्व मौजूद होते हैं, जो एलोवेरा में होते हैं. वेस्टीज ने एलोवेरा की पत्तियों से निकालने वाले जेल को साफ करके उसका पेस्ट बनाया और फिर इसे कैप्सूल्स का रूप दे दिया है।
वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल के फायदे (Vestige aloe vera capsules benefits in hindi)
त्वचा के लिए फायदेमंद:- जिस प्रकार एलोवेरा हमारी त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है, ठीक वैसे ही वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल भी हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है. एलोवेरा कैप्सूल्स त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, झुलसी त्वचा, झुर्रियां आदि को आसानी दूर करता है। ये कैप्सूल आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखती है।
बालों के लिए फायदेमंद:- बालों के लिए तो एलोवेरा बेहद लाभदायक होता है. एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम काफी मात्रा में पाए जाते हैं। ये एंजाइम डेड सेल्स निकालते हैं और सेल रिजेनरेशन में मदद करते हैं इस तरह से आपके बाल रिपेयर होते हैं।
एलोवेरा की प्रकृति मॉइश्चराइजिंग होती है। यह आपके बालों को मजबूत बनाता है साथ ही नैचरल शाइन भी देता है। ये कैप्सूल आपको डैंड्रफ से जुड़ी समस्याएं जैसे पपड़ीदार सिर की त्वचा और इसकी खुजली जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है.
इसलिए आपको दिन में दो बार वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल को खाना चाहिये.
जवान सेहत के लिए फायदेमंद:- जो लोग प्रति दिन एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं, वो अपनी उम्र के हिसाब से जवान दिखाई देते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन A, E और एंटी ऑक्साइड मौजूद हैं.
इसके आलावा इसमें मिनरल और अमीनो एसिड भी पाया जाता है. जो हमारे शरीर के लिए काफी जरूरत होता है, ये हमारी बॉडी में खून की कमी को दूर करता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
जब आपको कोई रोग नहीं होगा तो आप वैसे भी एकदम फिट रहेंगे. आपको अगर फिट और जवान रहना है तो आपको रोजाना वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल का सेवन करना चाहिए.
पेट के लिए फायदेमंद:- अगर आपके पेट में दर्द रहता है, खाना ठीक से हजम नहीं होता, कब्ज की समस्या है आदि जैसों के लिए वेस्टीज एलोवेरा कैप्सूल बहुत लाभदायक होती है.
एलोवेरा कैप्सूल में प्रचूर मात्रा में नेचुरल फाइबर होता है जो पाचन और मल त्याग को सुधारता है। इसके आलावा इसमें नेचुरल लैक्सेटिव भी पाया जाता है, जो कब्ज की समस्या को ठीक करता है।
अगर आपका पाचन सही रहेगा तो आप थकान और आलस्य महसूस नहीं करेगे. आपके शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ जायेगा.