फॉरएवर एग्री प्लस के फायदे – Forever Argi Plus Benefits

अक्सर कई बार हमारे भोजन में वे सभी पोषक तत्व उपस्थित नहीं हो पाते है जिनकी आवश्यकता हमारे शरीर के वृद्दि व विकास के लिए जरुरी होता है ऐसे में हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और हम जल्दी बीमार होने लगते है। लेकिन इन्हीं पोषक तत्व और विटामिन्स को इकट्ठा करके हम तक पहुचानें का कार्य फॉरएवर कंपनी द्वारा किया गया है। नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिक डा0 मुराद ने नाइट्रिक ऑक्साइड के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए 1998 में उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने एल-एग्रीनीन पूरक को बाजार में उतारने का कार्य किया जो forever argi plus के जरिए बाजार में मिलता है। हमारा लेख forever argi plus benefits के बारें में है जिसे जानकर आप इससे मिलने वाले लाभ को आसानी से पा सकेगे-

फॉरएवर एग्री प्लस के गुण व फायदें – Properties and benefits of Forever Agri Plus

आपको बता दे कि L-Arginine एक प्रकार का एमिनो एसिड है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है इसे हमारा शरीर नाइट्रस आक्साइड में परिवर्तित कर देता है। फॉरएवर एग्री प्लस में कई प्रकार के फलों का रस भी शामिल होता है जिसमें से अनार, काले फल, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, चेरी, मुख्य है।

ये सभी शरीर को पोषक तत्व और फैटी एसिड प्रदान करते है शरीर को स्वस्थ्य और विकास में बनाने में सहायता प्रदान करते है। इसके अलावा इसमें कई प्रकार के विटामिन्स पाए जाते है जो निम्न प्रकार के होते है-

विटामिन बी 6 – यह शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है और इसमें तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ्य बनाए रखने के गुण भी शामिल होते है इसके अतिरिक्त यह मांसपेशियों, मस्तिष्क व आक्सीजन के परिवहन को चुस्त-दुरुस्त रखने में सहायक होता है।

विटामिन बी 9 – इससे हमारे शरीर में नए कोशिकाओं का निर्माण होता है उसके साथ ही तंत्रिका तंत्र के विकास के लिए भी यह सहायक होता है।

फॉरएवर एग्री प्लस में इसके अलावा भी तमाम प्रकार के जैसे- विटामिन डी 9, डी 3, विटामिन k, विटामिन C जैसे लाभकारी तत्व पाए जाते है।

क्लिक कर पढ़ें- फॉरएवर बी पोलेन के अद्भुत फायदें

फॉरएवर एग्री प्लस के फायदे – Forever Argi Plus Benefits

  1. फॉरएवर एग्री प्लस के सेवन से कोलेस्ट्राल का स्तर सामान्य रहता है।
  2. हार्मोन को स्वस्थ्य बनाएं रखने में सहायक होता है।
  3. इसमें मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड रक्त वाहिकाओं को फैलता है जिससे के रक्तचाप का स्तर सामान्य बना रहता है।
  4. शरीर के प्रणालियों को स्वस्थ्य बनाकर उसमें नई ऊर्जा का संचार भरना है।
  5. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण शरीर में मौजूद मुक्त रक्त कणिकाओं के हानिकारक प्रभावों से लड़ता है और हमारे शरीर की रक्षा करता है।
  6. यौन संबंधी समस्याओं को दूर करने में फॉरएवर एग्री प्लस के फायदेमंद होता है।
  7. शरीर में ताकत बढ़ती है और नई ऊर्जा का संचार भी होता है।
  8. खिलाड़ियों के लिए यह उत्पाद बेहद ही गुणवत्ता पूर्ण माना गया है जिससें उनमें एक ऊर्जा शक्ति काफी समय तक निरतंर बनी रहती है।
  9. यह इंसुलिन के प्रभाव को कम करता है जिससे की शुगर कंट्रोल में रहती है।
  10. हड्डी को मजबूत बनाता है और उनकी पुनर्निमाण में भी सहायक होता है।
  11. चोट लगने पर रक्त का थक्का बनने में सहायक होता है।
  12. फॉरएवर एग्री प्लस एकाग्रता को बढ़ाता है और नींद न आने की समस्या को दूर करती है।
  13. त्वचा संबंधी विकारों को दूर करने में सहायक होता है।

उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पंसद आया होगा इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के शेयर जरुर करें ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सकें।

Leave a Comment